भाषा बदलें

आदि गोदरेज का गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पद से इस्तीफा, जानिए किसको मिली नई जिम्मेदारी

गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आदि गोदरेज ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब उनकी जगह भाई नादिर गोदरेज समूह के नए चेयरमैन होंगे। निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में इस बात पर सहमति दे दी। निदेशक मंडल ने आदि गोदरेज का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ नादिर गोदरेज को नए चेयरमैन के रूप में नियुक्ति की भी मंजूरी दे दी।

अब यह काम करेंगे आदि गोदरेज

 समूह ने एक बयान में कहा कि आदि गोदरेज मानद चेयरमैन के तौर पर कंपनी को अपनी सेवाएं देते रहेंगे। बयान के अनुसार आदि गोदरेज एक अक्तूबर 2021 तक अपने पद पर बने रहेंगे और उसके बाद कंपनी के चेयरमैन कार्यभार अपने भाई नादिर गोदरेज को सौंप देंगे। नादिर गोदरेज वर्तमान में कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) हैं।

भावुक हुए आदि गोदरेज, कही यह बात

 आदि गोदरेज ने पद छोड़ने के मौके पर कहा, ‘यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि चार दशक तक गोदरेज इंडस्ट्रीज की सेवा का मौका मिला। इस बीच हमारी कंपनी ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं और कंपनी को इतना बदला है। मैं अपने बोर्ड के सदस्यों का भी आभारी हूं कि उन्होंने जब भी जरूरत पड़ी तो मेरा साथ दिया और अच्छी सलाह दी। साथ ही मैं अपनी कंपनी से जुड़े हर व्यक्ति का आभारी हूं। आदि गोदरेज की विदाई के मौक पर नए चेयरमैन नादिर गोदरेज ने कहा, गोदरेज इंडस्ट्रीज में मैं अपनी टीम की ओर से हमारे चेयरमैन का उनके दीर्घकालिक दृष्टिकोण, मूल्यों और असाधारण नेतृत्व के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आपको बता दें कि गोदरेज समूह के तहत पांच कंपनियां हैं जिनका बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का है। समूह की तीन कंपनियां सूचीबद्ध हैं।