भाषा बदलें

फॉक्सवैगन ने आज से पोलो, वेंटो की कीमत तीन फीसदी बढ़ाई, मारुति भी कर चुकी है ऐलान

जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने मंगलवार को कहा कि वह एक सितंबर से हैचबैक पोलो और मध्यम आकार की सेडान वेंटो की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। यानी आज से कंपनी की कारें तीन फीसदी तक महंगी हो गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी बढ़ती लागत के कारण की गई है। इसके पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी कीमतों में वृद्धि का ऐलान कर चुकी है। अन्य कंपनियां भी जल्द दाम बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं।

कितना बढ़ेगा जेब पर बोझ

कंपनी ने कहा कि वह बढ़ती लागत के कारण एक सितंबर से अपने प्रमुख मॉडल – पोलो और वेंटो की कीमतों में वृद्धि कर रही है। पोलो और वेंटो के सभी संस्करणों में मूल्य वृद्धि क्रमशः तीन प्रतिशत और दो प्रतिशत तक होगी। हालांकि, बयान में यह भी कहा गया है कि कीमत में वृद्धि पोलो कारलाइन के जीटी संस्करण पर लागू नहीं होगी। इसके अलावा जिन ग्राहकों ने 31 अगस्त तक अपने वाहन बुक करा लिए हैं, उन पर भी मूल्य वृद्धि का असर नहीं होगा।