भाषा बदलें

अमेरिकी सेना ने तालिबान को दिया गच्चा, जमीन पर कबाड़ हो जाएंगे 73 सैन्य विमान

अमेरिकी सैन्य जहाजों पर उड़ने का तालिबान का सपना धरा रह गया। अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान छोड़ने से पहले 73 लड़ाकू विमानों को बर्बाद कर दिया। अमेरिकी सेना का कहना है कि उसने अफगानिस्तान छोड़ते समय काबुल हवाई अड्डे पर रह गए अपने विमानों और सैन्य गाड़ियों को निष्क्रिय कर दिया है ताकि तालिबान उनका इस्तेमाल न कर सकें। इसमें 73 सैन्य हवाई जहाज के अलावा 97 अन्य सैन्य वाहन शामिल हैं। इसके अलावा अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक रॉकेट डिफेंस सिस्टम को भी निष्क्रिय कर दिया, जिसकी मदद से उसने हाल में एक रॉकेट हमले को असफल कर दिया था।

 ये सैन्य हवाई जहाज दोबारा कभी नहीं उडे़ंगे

अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा कि उनके सैनिकों ने 73 एयरक्राफ्ट, 70 बख्तरबंद गाड़ियों और 27 हम्वी वाहनों को निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये सैन्य हवाई जहाज दोबारा कभी नहीं उडे़ंगे और उन्हें कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। बयान में कहा गया है कि अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक रॉकेट डिफेंस सिस्टम को भी निष्क्रिय कर दिया है जो वह काबुल एयरपोर्ट पर छोड़ आया है। अभी इसी सी-रैम सिस्टम से अमेरिकी सेना ने पिछले सोमवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक रॉकेट हमले को नाकाम किया था। मैकेंजी ने कहा कि हमने इन उपकरणों को अफगानिस्तान से अंतिम विमान उड़ने तक आखिरी मिनट तक चलाया। इनको ब्रेक डाउन करना जटिल और समय लेने वाली प्रक्रिया है। हमने ऐसा इसलिए किया ताकि अब कोई इनका इस्तेमाल न कर पाए।