भाषा बदलें

बिहार में एलजेपी को बड़ा झटकाः चिराग पासवान के खिलाफ सभी पांच सांसदो की बगावत

बिहार की राजनीति में हर दिन नाटकीय मोड़ आ रहा है। अब खबर है कि राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी यानी एलजेपी (LGP) में बड़ी फूट पड़ गई है। सूत्रों के मुताबिक एलजेपी के पांच सांसदों ने बगावत कर अलग पार्टी बनाने या नीतिश कुमार की पार्टी जेडीयू में जाने के संकेत दिए हैं।

लोकसभा स्पीकर से अलग दल की मान्यता मांगी

राम विलास पासवान के निधन और बिहार विधान सभा चुनाव के बाद ही ये पांच सांसद चिराग पासवान से नाराज हैं। सूत्रों का कहना है कि इन सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी भी लिखी है जिसमें उन्हें अलग मान्यता देने की मांग की गई है। खबर तो यह भी है कि वे पांचों सांसद जेडीयू ज्वॉइन कर सकते हैं।

चाचा और भाई भी बागियो में शामिल

एलजेपी के जिन पांच सांसदो ने राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की है उनमें उनके चाचा और भाई भी शामिल हैं। बगावत करने वाले सांसदों में पशुपति कुमार पारस पासवान चिराग के चाचा हैं तो वहीं प्रिंस राज चचेरे भाई हैं। इसके अलावा अन्य सांसदों में चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली कैशर शामिल हैं। आपको बता दें कि एलजेपी में अभी छह सांसद हैं जिनमें एक चिराग भी हैं जो बिहार के जमुई सांसद हैं। यानी बगावत के बाद चिराग अपनी पार्टी के इकलौते सांसद रह जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *