भाषा बदलें

होंडा ने उतारी एयरबैग वाली सुपरबाइक, मर्सिडीज कार के बराबर है दाम


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने लक्जरी टूरिंग के गोल्ड स्टैंडर्ड को नए आयाम देते हुए भारत में 2021 गोल्ड विंग टूर को लॉन्च कर दिया है। इस सुपरबाइक को देखकर आप दंग रह जाएंगे। एयरबैग वाली इस सुपरबाइक के फीचर्स भी कम नहीं है। फीचर्स और इंजन के मामले में यह लक्जरी कारों और एसयूवी को टक्कर दे सकती है। लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको मर्सिडीज सी क्लास और टोटोया फॉर्च्यूनर के बराबर कीमत चुकानी होगी।

फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

गोल्ड विंग टूर में 1833 सीसी लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 24 वॉल्व एसओएचसी फ्लैट-6 (बीएस6) इंजन है। यह दो संस्करणों – एयरबैग के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसकी इंजन क्षमता मर्सिडीज सी क्लास और नई टाटा सफारी (tata safari) के बराबर है। इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एयरबैग ट्रिम में सात स्पीड ड्यूअल-क्लच ट्रांसमिशन है। यह दुनिया की उन चुनिंदा बाइक है जिसमें एयरबैगर है।

एक गोल्ड विंग के दाम में दो टाटा सफारी

अब बारी आती है कीमत की तो कंपनी के बयान के मुताबिक मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 37,20,342 रुपये है। जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 39,16,055 रुपये है। आपको बता दें कि होंडा गोल्ड विंग टूर की यह कीमत मर्सिडीज सी क्लास की शुरुआती कीमत के बराबर है। जबकि एक होंडा गोल्ड विंग टूर की कीमत में दो टाटा सफारी आ जाएगी। कंपनी के मुताबिक यह सुपरबाइक जापान में पूरी तरह तैयार होकर (सीबीयू) भारतीय बाजार में आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *