भाषा बदलें

Hyundai Alcazar का इंतजार खत्म, इस हफ्ते घर ले जा सकेंगे यह एसयूवी

बहुप्रतिक्षित एसयूवी हुंडई अलकजार (Hyundai Alcazar) के लिए आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। 18 जून को अलकजार लॉन्च हो रही है। हुंडई मोटर ने एसयूवी अलकजार की बुकिंग के ऐलान के एक दिन बाद इसे भारतीय बाजार में 18 जून को लॉन्च करने की भी घोषणा कर दी। आप सिर्फ 25 हजार रुपये चुकाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी अगले हफ्ते इसे बाजार में उतारने वाली है। कंपनी अलकजार (Alcazar)  को इस साल 29 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई। उसके बाद उम्मीद थी कि इसे मई में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी ने इसकी लॉन्च को आगे बढ़ा दिया और अब 18 जून की तारीख तय की गई है।

सिर्फ 25 हजार रुपये में बुकिंग

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के मुताबिक छह और सात सीटों के विकल्प के साथ आने वाली प्रीमियम एसयूवी अलकजार को कंपनी के डीलरशिप पर या ऑनलाइन 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बुक किया जा सकता है। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि छह और सात सीटों वाली एसयूवी हुंडई अलकजार से यात्रा करना अधिक यादगार और मजेदार अनुभव होगा। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Click to Buy  टैब और उसके बाद Hyundai Alcazar online booking पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

जबरदस्त फीचर्स से होगी लैस

नई हुंडई Alcazar भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। अलकजार दो-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के दो इंजन विकल्पों में छह-स्पीड ऑटोमैटिक और छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138 बीएचपी और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115 पीएस की अधिकतम शक्ति पैदा करेगा।

कई मायनों में क्रेटा से अलग

हुंडई Alcazar में ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर का दो सीटिंग विकल्प मिलेगा। यह क्रेटा (Creta)  के मुकाबले 30 मिलीमीटर लंबी होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। व्हीलबेस अधिक होने से इसके अंदर काफी जगह होगी और तीसरी पंक्ति में भी आरामदायक जगह होगी। Alcazar की दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट दी जाएगी, जो सेंटर आर्मरेस्ट के साथ आएगी। हालांकि, इसका स्टाइल पूरी तरह से क्रेटा जैसा है।

कितना होगा दाम

हुंडई Alcazar के दाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन ऑटो विशेषज्ञों का कहना है कि हुंडई क्रेटा की सफलता को दोहराने के लिए एक बार फिर बाजार को चौंका सकती है। उनका कहना है कि जब क्रेटा को लॉन्च किया गया था तो वह अपनी श्रेणी की सबसे सस्ती एसयूवी थी। हुंडई जब भी कोई नई कार या एसयूवी लॉन्च करती है तो इंट्रोडक्ट्री प्राइस टैग के साथ लॉन्च करती है। बाद में इसके दाम में इजाफा होता है। ऐसी स्थिति में अनुमान लगाया गया जा रहा है कि हुंडई Alcazar को बाजार में 12 से 18 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि इसे 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भी पेश किए जाने की संभावना है।

बाजार में बढ़ेगा घमासान

हुंडई Alcazar के लॉन्च होने के बाद 7सीटर एसयूवी के बाजार में घमासान और तेज हो जाएगा। इसे इस श्रेणी में पहले से स्थापित टाटा, महिन्द्रा और एमजी की एसयूवी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। टाटा की नई सफारी, महिन्द्रा एक्सयूवी 500 और उसके अपग्रेडेड आने वाले वर्जन एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर से मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *