भाषा बदलें

एनपीएस में जल्द मिलेगा तय और ऊंचा रिटर्न, जानिए कैसे

नई दिल्ली। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने कहा है कि पीएफआरडीए ज्यादा-से-ज्यादा अंशधारकों को आकर्षित करने के लिये नवीन सेवानिवृत्त लाभ उत्पाद पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। इसमें न्यूनतम निश्चित रिटर्न की गारंटी वाला उत्पाद शामिल है।

बंदोपाध्याय ने कहा, ”एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अलावा, हम ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ नए और अनूठे उत्पाद लाने की योजना बना रहे है। इसमें जिस पहले उत्पाद को हम लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, उसमें न्यूनतम निश्चित रिटर्न शामिल है। एक सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कह, ”जिस क्षण पेंशन कोष प्रबंधक उत्पादों पर गारंटी देना शुरू करते हैं, इससे उनकी पूंजी आवश्यकताओं और पूंजी पर्याप्तता संरचना पर बहुत असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसमें आप पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

…ऐसे मिलेगी अधिक पेंशन

बंदोपाध्याय ने कहा कि इसके अलावा नियामक अधिक पेंशन देने पर गौर कर रही है। इसके तहत अंशधारकों को एनपीएस से बाहर होने पर उच्च दर से पेंशन की पेशकश की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘एनपीएस से बाहर होने पर हम केवल कम-से-कम 40 प्रतिशत सेवानिवृत्ति कोष के पेंशन मद में उपयोग का विकल्प देते हैं। वार्षिक पेंशन दर आमतौर पर बाजार में ब्याज दर का अनुकरण करती है। यह दर नीचे जा रही है। सालाना पेंशन दर कम होने से पुरानी पीढ़ी इस उत्पाद से जुड़ नहीं पा रही है। उन्होंने कहा, ”क्या हम कुछ अलग तरह के वार्षिक पेंशन उत्पाद ला सकते हैं, जिसमें दरें कुछ बाजार आधारित मानक के अनुसार तब्दील हो?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *