भाषा बदलें

ओला ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ एक चार्ज में मुंबई से पुणे का तय कर सकेंगे सफर, जानिए कितना है दाम

 देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सरकार की नीति रंग लाती हुई दिख रही है। इस कडी में ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपना पहला ई स्कूटर ओला एस1 और एस1 प्रो को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे खरीदे के लिए कंपनी कई विकल्प दे रही है। कंपनी ने कहा कि जो लोग बुक कर चुके हैं वे आठ सितंबर से इसको खरीद सकते हैं और अक्टूबर से डिलिवरी शुरू की जायेगी। कंपनी ने इसमें इनबिल्ट स्पीकर दिया है। साथ ही इसमें नये अत्याधुनिक फीचर दिये गये हैं जो इसको और आकर्षक बनाने के साथ ही परंपरागत स्कूटरों से भी अलग कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अभी भी 499 रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है।

इन राज्यों में ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका

कंपनी के मुताबिक एस1 की कीमत 99,999 रुपये है। जबकि एस1 प्रो की कीमत 1,29, 999 रुपये होगी। लेकिन कंपनी ने मासिक किस्त पर भी खरीदने का विकल्प दिया है। कंपनी ने कहा कि ये दोनों मॉडल 2999 रुपये की मासिक किस्त पर भी उपलब्ध होंगे। दिल्ली में राज्य और फेम2 के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बाद एस1 की एक्स शोरूम कीमत 85099 रुपये और एस1 प्रो की कीमत 110149रुपये होगी। इसी तरह से गुजरात में इसकी कीमत क्रमश: 79999 रुपये और 109999 रुपये, महाराष्ट्र में 94999 रुपये और 124999 रुपये और राजस्थान में 89968 रुपये और 119138 रुपये होगी। जबकि शेष भारत में अभी इसकी कीमत 99999 रुपये और 129999 रुपये है।

सिर्फ 3 सेकेंड में 40 की रफ्तार

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर से सिर्फ एक चार्ज से मुंबई से पुणे का सफर तय कर सकते हैं। दरअसल मुंबई से पुणे की दूरी करीब 150 किलोमीटर दूर है। जबकि कंपनी का दावा है कि एस1 प्रो फुल चार्ज में 181 किलोमीटर का सफर तय करेगा। यानी एक चार्ज से आप आसानी से मुंबई से पुणे का सफर तय कर सकते हैं। कंपनी के बयान के मुताबिक एस1 प्रो की अधिकतम स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह मात्र 3 सेंकेड में 40 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है। इसमें एस1 के दो मोड के अतिरिक्त तीसरा मोड हाइपर भी होगा। यह 10 रंगो में उपलब्ध होगा। वहीं एस1 फुल चार्ज होने पर 121 किलोमीटर चलेगा और इसकी अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह 3.6 सेंकेड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। इसमें दो मोड होंगे नार्मल और स्पोर्ट।