असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने असम की सांस्कृतिक पहचान के केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध मजूली में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की “फुलोनी छरियाली” शाखा का उद्घाटन किया। इस समारोह का आयोजन फुलोनी हाई स्कूल के मैदान पर किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए सोनवाल ने व्यक्तिगत आग्राह पर नई शाखा खोलने के लिए बैंक अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह नई शाखा यहां के चौतरफा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और लोगों को घर के पास बैंक की सुविधा होने से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मददगार साबित होगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बैंक से लिए गए कर्ज को समय से चुकाते रहें जिससे बैंक को भी आसानी से अपना कारोबार चलाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर पीएनबी के एमडी-सीईओ श्री सीएच एस.एस मल्लिकार्जुन राव, डीसी मजूली श्री बिक्रम कोइरी, मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) पीएनबी श्री विवेक झा, जोनल मैनेजर (नार्थ इस्ट) एस.एस.सिंह, पीएनबी मेटलाइफ के एमडी-सीईओ श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोगों के साथ मजूली एवं वृहद् फुलोनी और जिनगराई क्षेत्रों से आए लोग मौजूद रहे।