भाषा बदलें

रॉयल एनफील्ड का खतरनाक प्लान, हर तीन महीने में करेगी यह काम, जानिए कैसे हुआ खुलासा

भारत में बात जब दमदार बाइक की होती है तो इसमें पहला नाम रॉयल एनफील्ड यानी बूलेट का आता है। एक समय बंद होने पर कगार पर खड़ी इस कंपनी को इसके युवा उत्तराधिकारी ने ऐसा बदला कि पिछले दो दशक में तेवर, कलेवर और बिक्री के मोर्चे पर हर साल नई ऊंचाई पर पहुंचते जा रही है। कोरोना संकट के दौर में कंपनी ने जिस नई योजना का खुलासा किया है उसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे

बेहद खतरनाक हैं इरादे

कोरोना संकट में जहां ज्यादातर वाहन कंपनियां बिक्री के मोर्चे पर सुस्ती से जूझ रही हैं और नई लॉन्चिंग को टालती जा रही हैं। वहीं रॉयल एनफील्ड धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी उम्मीद है कि नए उत्पादों की लॉन्चिंग के मामले में चालू वित्त वर्ष उसके लिए सबसे अच्छा रहेगा। रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद के दसारि ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कई नए मॉडल पेश किए जाएंगे। दसारि ने कहा कि कंपनी के कई उत्पाद पाइपलाइन में हैं और उन्हें आगामी दिनों में बाजार में उतारा जा सकता है।

कोरोना की ऐसी की तैसी

कोरोना संकट को देखते हुए ज्यादातर वाहन कंपनियां नए मॉडल पेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। लेकिन रॉयल एनफिल्ड के इरादे ठीक अपनी बाइक की तरह फौलादी हैं। दसारि का कहना है कि मौजूदा समय में कोविड-19  महामारी की वजह से कुछ देर हो रही है। लेकिन जल्द कुछ बड़े मॉडल बाजार में आ रहे हैं और हम इसको लेकर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा क इस साल संभवत: रॉयल एनफील्ड द्वारा सबसे अधिक नए उत्पाद पेश किए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा कहा कि मौजूदा कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद कंपनी हर तिमाही में एक नया मॉडल पेश करना जारी रखेगी।आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी (एमडी एवं सीईओ) सिद्धार्थ लाल का कहना है कि रॉयल एनफील्ड नए मॉडलों के विकास में काफी सावधानी बरत रही है, जिससे वह वैश्विक प्रतिस्पर्धा का मुकाबला कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *