भाषा बदलें

टाटा मोटर्स का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले लगाएगी ऑटोमोबाइल कंपनियों को ‘पंच’, जानिए टाटा ने क्यों किया ऐसा

टाटा मोटर्स ने इस त्योहारी सीजन में अपनी मिनी एसयूवी पंच (Tata Punch) पेश करने का ऐलान कर दिया है। इस सस्ती एसयूवी में महंगी कारों के फीचर होंगे। कंपनी ने कहा कि पंच एच2एक्स (H2X) कॉन्सेप्ट पर आधारित है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 में इस कॉन्सपेट को पेश किया था। कंपनी ने कहा कि पंच को इस साल दिवाली तक पेश किया जाएगा।

खराब सड़कों पर भी आसानी से दौड़ेगी

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्रा ने कहा कि नाम के अनुसार Tata Punch एक ताकतवर वाहन है। इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे और जानकारी फिलहाल नहीं दी है। लेकिन टीजर और अनवेल पर गौर करें तो पता चलता है कि Tata Punch में उसी तरह से डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) होंगे, जैसा कि Tata Harrier और Tata Safari मॉडलों में दिए गए हैं। इस डीआएल के नीचे हेडलैम्प क्लस्टर होगा।

दमदार फीचर्स और आकर्षक लुक

Tata Punch युवा ग्राहकों को टारगेट करके लाई जा रही है जो शहर में कार और एसयूवी दोनों के फीचर अपनी गाड़ी में चाहते हैं। यह टाटा की पहली एसयूवी होगी जो Agile लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस आर्किटेक्चर (ALFA-ARC) पर आधारित होगी। इसे Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत विकसित किया गया है। अगर Tata Punch के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने में यह काफी मस्कुलर होगी। टीजर और अनवेल पर गौर करें तो इसका रियर लुक काफी आकर्षक हो सकता है। वहीं सामने से यह बेबी हैरियर या सफारी की झलक दे सकती है।

इस दाम में उतार सकती है कंपनी

उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स इसकी कीमत काफी आकर्षक रखेगी और कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम हो सकती है। Tata Punch का मुकाबला मुकाबला Maruti Suzuki ignis और Hyundai  की आने वाली माइक्रो एसयूवी कैस्पर (casper) से होगा। साथ ही यह  Mahindra KUV 100 को भी कड़ी टक्कर देगी।