भाषा बदलें

दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् पर खड़े नहीं हुए अधिकारी, स्पीकर ने दिया कार्रवाई का आदेश

दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान पहले ही दिन दिल्ली सरकार के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के अपमान का मामला सामने आया है। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने मुख्य सचिव से कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” बजते समय खड़े न होकर उसका अनादर करने वाले दिल्ली सरकार के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

विधानसभा अध्यक्ष ने 6 अगस्त तक मांगी रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा के सचिव राज कुमार ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि मॉनसून सत्र की शुरुआत के दौरान जब राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् बजाया जा रहा था तब ऑफिसर्स गैलरी में बैठे दिल्ली सरकार के अधिकारी खड़े नहीं हुए, जिससे उसका अपमान हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि 6अगस्त तक ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए और उन्हें भी सूचित किया जाए।