भाषा बदलें

यूपीएससी-पीसीएस प्री पास करने वालों को 50 हजार रुपये देगी उत्तराखंड सरकार, जानिए कौन राज्य देता है सबसे अधिक पैसा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए। उत्तराखंड सरकार ने यूपीएससी, उत्तराखंड पीसीएस, एनडीए, सीडीएस की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड (फाइल फोटो)

ऐसे मिलगी रकम

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को 50,000 रूपये दिया जाएगा। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले चयनित 100 छात्रों को 50,000 रूपये दिया जाएगा । जबकि एनडीए, सीडीएस के लिखित परीक्षा पास करने के बाद और साक्षात्कार के पूर्व 50,000 रूपये देने का फैसला किया गया है।

बिहार ने की थी शुरआत, मिलते हैं एक लाख रुपये

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार (फाइल फोटो)

बिहार सरकार ने तीन साल पहले दलित श्रेणी (एससी/एसटी) छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए यूपीएससी और पीसीएस पास करने वालों को एक लाख रुपये तक देने की शुरुआत की थी। बिहार सरकार एससी/एसटी छात्रों को बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा (प्री) पास करने पर 50 हजार रुपए देती है। वहीं संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना की कामयाबी को देखते हुए बाद में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) को इस योजना का लाभ देने का फैसला किया।