इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी दो बाइक – पैनिगेल वी4 और डाईवेल 1260 के नए संस्करण लॉन्च किए हैं। हालांकि, कीमत सुनकर कुछ पल के लिए आपकी सांसें थम जाएंगी क्योंकि कंपनी ने जो दाम रखा है उसमें आप टोयोटा फॉर्च्यूनर का बेस मॉडल खरीद सकते हैं।
बस इतनी है वी4 एस की कीमत
भारत स्टेज-6 (बीएस6) उत्सर्जन मानक वाली पैनिगेल वी4 की कीमत जहां 23.50 लाख रुपये है। वहीं वी4 एस बाइक की कीमत 28.40 लाख रुपये। आपको बता दें कि वी4 एस की कीमत में आप टोयोटा फॉर्च्यूनर के बेस मॉडल को खऱीद सकते हैं।
डाईवेल के दाम में खरीद सकते हैं टाटा सफारी
डुकाटी डाईवेल 1260 और 1260 एस की कीमत भी कम नहीं है। कंपनी के मुताबिक डाईवेल 1260 की कीमत 18.49 लाख रुपये रखी गई है। वहीं डाईवेल 1260 एस की कीमत 21.49 लाख रुपये है। इस कीमत में नई टाटा सफारी आसानी से खरीद सकते हैं।
इस साल 12 बाइक उतारेगी कंपनी
डुकाटी ने 2021 में भारत में 12 बाइक लॉन्ट करने की योजना बनाई थी। कोरोना संकट की चुनौतियों के बावजूद कंपनी नए मॉडल लॉन्च करने के साथ अब तक आठ बाइक बाजार में उतार चुकी है। डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्र का कहना है कि हमने 2021 के लिए बीएस6 बाइक लॉन्च करने की आक्रामक योजना बनाई थी और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हम इसपर खरे उतरे हैं।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.