हुंडई ने बहुप्रतिक्षित एसयूवी हुंडई अलकजार (Hyundai Alcazar) को लॉन्च करने के साथ दाम का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये है। आप सिर्फ 25 हजार रुपये चुकाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के मुताबिक छह और सात सीटों के विकल्प के साथ आने वाली प्रीमियम एसयूवी अलकजार को कंपनी के डीलरशिप पर या ऑनलाइन 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बुक किया जा सकता है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Click to Buy टैब और उसके बाद Hyundai Alcazar online booking पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।
फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान
नई हुंडई Alcazar को भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। अलकजार में दो-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के दो इंजन विकल्पों में छह-स्पीड ऑटोमैटिक और छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प होगा। इसका इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138 बीएचपी और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115 पीएस की अधिकतम शक्ति पैदा करेगा।
सेकेंड और थर्ड रो में ज्यादा आरामदायक जगह
हुंडई Alcazar में ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर का दो सीटिंग विकल्प मिलेगा। यह क्रेटा (Creta) के मुकाबले 30 मिलीमीटर लंबी है। वहीं, इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा है। व्हीलबेस अधिक होने से इसके अंदर काफी जगह है। इसकी वजह से दूसरी और तीसरी पंक्ति में भी आरामदायक जगह है। Alcazar की दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट दी गई है, जो सेंटर आर्मरेस्ट के साथ आएगी। हालांकि, इसका स्टाइल पूरी तरह से क्रेटा जैसा है।
कितनी है कीमत
हुंडई Alcazar के दाम का खुलासा हो गया है। हुंडई जब भी कोई नई कार या एसयूवी लॉन्च करती है तो इंट्रोडक्ट्री प्राइस टैग के साथ लॉन्च करती है। हुंडई Alcazar भी इसका अपवाद नहीं है। हुंडई Alcazar की शुरुआती कीमत 16,30,300 रुपये है। जबकि टॉप मॉलड की कीमत 20 लाख रुपये तक जाती है।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.