भाषा बदलें

जियो के 5जी नेटवर्क पर ओप्पो रेनो6 स्मार्टफोन ने भरा फर्राटा, कंपनी ने कही यह बात

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो इंडिया ने कहा है कि उसने प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता जियो के सहयोग से 5जी नेटवर्क पर रेनो6 सीरीज के स्मार्टफोन का परीक्षण किया है। इसके परिणाम जोरदार रहे हैं। ओप्पो ने एक बयान में कहा कि जियो द्वारा उपलब्ध कराए गए 5जी एसए नेटवर्क के तहत रेनो6 सीरीज के लिए 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क परीक्षण किया है। ओप्पो रेनो6 सीरीज के परीक्षण के अत्यधिक सकारात्मक परिणाम मिले हैं। आपको बता दें कि जियो और दूसरी दूरसंचार कंपनियों ने देश भर के चुनिंदा शहरों में 5जी नेटवर्क का परीक्षण शुरू कर दिया है।

रेनो6 सीरीज का सिर्फ इतना है दाम

कंपनी ने 14 जुलाई को 29,900 रुपये से 39,990 रुपये तक कीमत वाले रेनो6 सीरीज के 5जी स्मार्टफोन जारी किए थे। इसके बाद 20 जुलाई से भारतीय बाजार में इनकी बिक्री शुरू हुई है। ग्राहकों की ओर से इस नए स्मार्टफोन को जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है।