भाषा बदलें

वियरेबल सेगमेंट के बढ़ते बाजार पर है क्वालकॉम की नजर, कंपनी बना रही है बच्चों ओर युवाओं के लिए स्मार्ट वॉच

मोबाइल चिपसेट बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी क्वालकॉम ने कहा कि वह सिलिकॉन, प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी में अपना निवेश तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी की योजना अगले साल पहनने योग्य यानी वियरेबल सेगमेंट में नए स्नैपड्रैगन मंच पेश करने की है। कंपनी ने अपने नए वियरेबल इकोसिस्टम एक्सेलेरेटर प्रोग्राम  की घोषणा करते हुए कहा कि आर्म, बीबीके, फॉसिल, ओप्पो, वेरिजोन, वोडाफोन और जेबरा जैसे 60 से अधिक पहनने योग्य खंड की अग्रणी कंपनियां इस कार्यक्रम में भाग लेंगी।

कंपनी ने किया इस बात का खुलासा

क्वालकॉम टेक्नालॉजीज के वरिष्ठ निदेशक और वैश्विक प्रमुख (स्मार्ट वियरेबल्स) पंकज केडिया ने एक बयान में कहा कि क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन वियर प्लेटफॉर्म बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और वयस्कों के लिए स्मार्ट घड़ी और पालतू जानवरों के लिए स्मार्ट ट्रैकर्स जैसे उपकरणों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी सिलिकॉन, प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी में अपना निवेश काफी बढ़ा रही है और अगले साल नए स्नैपड्रैगन पहनने योग्य उपकरण पेश करने की योजना बना रही है।