भाषा बदलें

कल जारी होंगे एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे, आठ लाख विद्यार्थियों की होगी नजर

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE 12वीं के नतीजे (MPBSE MP Board 12th Result 2021)  गुरुवार को दोपहर 12 बजे जारी करेगा। उम्मीदवार एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे। एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में हर साल करीब 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराते हैं।

परीक्षा हो गई थी रद्द, इस आधार पर आएगा रिजल्ट

कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दीं गई थीं। ऐसी स्थिति में दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला जारी किया गया। इसमें करीब आठ लाख विद्यार्थियों के भाग्य का फैसला होगा। उल्लेखनीय है कि एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में हर साल औसतन 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराते हैं।

पिछले साल 15 छात्रों को 100 फीसदी मिले थे अंक

पिछले साल 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को आया था। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई को जारी किया गया। 2020 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा था। इसमें कुल 15 छात्रों ने 100-100 फीसदी अंक हासिल किया था।