भाषा बदलें

बीपीएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 12 दिसंबर को होगी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (BPSC ) ने वर्ष 2021 में होने वाली अपनी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार आयोग 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर को किया जाएगा। आयोग ने यह भी कह है कि अपरिहार्य कारणों से आयोग परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर सकता है। जारी कैलेंडर के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए विभिन्न विभागों के सहायक प्राध्यापक के लिए परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीपीएससी ने पिछले कुछ वर्षों में एक साथ कई वर्षों की परीक्षा आयोजित करके कैलेंडर सही कर लिया था। लेकिन कोरोना संकट की वजह से इसमें फिर से एक बार थोड़ी देरी हुई है।

कुछ ऐसी है परीक्षा की समय सारणी

मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा – 17 सितंबर और 18 सितंबर 2021

सहायक प्राध्यापक, असैनिक अभियंत्रण – 21 सितंबर 2021

सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – 21 सितंबर 2021

सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 21 सितंबर 2021

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा – 31 अक्टूबर 2021

बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा- 12 दिसंबर 2021